हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित पुलिस लाइन के पास बीती रात बिजली के खंभे में अचानक आग लग गई, इस दौरान आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहहीरों ने आग से दूरी बनाने में ही भलाई समझी। तारों से निकली चिंगारी नीचे झाड़ियां पर गिरी जिससे वहां भी आग लग गई। इस दौरान लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तारों को दुरुस्त किया।
शुक्रवार की रात को मेरठ रोड पर पुलिस लाइन के पास बिजली के एक खंभे में अचानक का आग लग गई। इस दौरान क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई। वहीं आग से निकली चिंगारी झाड़ियां पर जा गिरी जिससे झाड़ियों में भी आग लग गई। सूचना पाकर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तारों को दुरुस्त किया।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103