हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के गढ़-स्याना मार्ग पर गुरुवार की तड़के करीब दो बजकर 50 मिनट पर एक डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे उसमें आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान कोई जानहानि नहीं हुई। मामला गढ़-स्याना मार्ग का है जब गुरुवार की सड़क एक डीसीएम मार्ग से गुजर रही थी। वाहन अनियंत्रित होने के चलते वह पेड़ से टकरा गई। टक्कर लगते ही वाहन में आग लग गई। राहत की बात ये रही कि इस दौरान कोई जानहानि नहीं हुई।
लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9319277384, 8650390390
