हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में शनिवार को अग्निशमन मोटर वोट पहुंच गई। इसकी मदद से लगने वाली आग पर काबू पाया जा सकेगा। इस दौरान हापुड़ के सीएफओ मनु शर्मा व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। दरअसल आग लगने की घटनाओं पर काबू पाने के उद्देश्य से मोटर वोट को तैनात किया गया है। हाल ही में ज़ेट्टी बैरिकेडिंग में भी आग लगी थी जिस पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। भविष्य में इस तरह के हालातों पर काबू पाने के लिए अग्निशमन मोटर बोर्ड यहां पहुंची है।
बच्चों को कैलक्यूलेटर से भी तेज कैलकुलेशन के लिए ABACUS व VEDIC MATHS सिखायें। कॉल करें: 9219237480
