अग्निशमन विभाग ने उद्यमियों को एनओसी लेने के लिए प्रेरित किया

0
174









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इण्डियन इन्डस्ट्रीज एसोसियेशन (आई०आई०ए०) हापुड चैप्टर द्वारा आई०आई०ए० सोसाइटी भवन, धीरखेड़ा पर चैप्टर चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में फायर स्टेशन परतापुर मेरठ से अग्निशमन अधिकारी ब्रजमोहन सिंह, शैलेन्द्र सिंह एवं लक्ष्मण सिंह उपस्थित हुए। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी उद्यमियों को सलाह दी कि ये अपने उद्योगों में अग्निशमन विभाग के अग्नि सुरक्षा निर्देशों का पालन करें जिससे उद्योगों में आग से होने वाले नुकसान की घटनाओं को रोका जा सके। बैठक में उन्होंने उद्यमियों को अपने उद्योगों के लिए अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रेरित किया एवं उसको प्राप्त करने के लिये महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।


इसके अलावा बैठक में रवि प्रकाश सिंह, सहायक निदेशक कारखाना भी उपस्थित हुए। उन्होंने उद्यमियों को फैक्टरी एक्ट में रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया से अवगत कराया एवं रजिस्ट्रेशन से होने वाले लाभों के बारे में बताया।
बैठक में गाजियाबाद के रियम इन्जीनियरिंग कम्पनी के विनम्र जैन भी उपस्थित हुए। उन्होंने बैठक में उपस्थित उद्यमियों को CAQM के आदेश से डीजल जेनरेटरों के प्रतिबन्धित होने पर CAQM द्वारा अनुमोदित जनरेटरों में लगायी जाने वाली RECD और इसके ड्यूल फ्यूल किट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
बैठक में पवन शर्मा, सतीश बंसल, प्रमोद गोयल, सोनू चुग, लवलीन गुप्ता, कपिल अरोड़ा. सवेन्द्र रस्तोगी, सौरभ अग्रवाल, सुनील जैन, सरजीत सिंह, संजय गोयल, हरीश शर्मा, सक्षम गुप्ता, राजीव गर्ग, महेन्द्र कंसल, जय नारायण गोयल, विपिन मितल, वैभव गुप्ता, कपिल गर्ग, राहुल गर्ग, गौरव जैन, आकाश शर्मा व अन्य उद्यमी बन्धु शामिल हुए।

किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here