शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से मचा हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की गढ़ रोड पर स्थित देवनंदिनी फ्लाईओवर पर लगी स्ट्रीट लाइटों के तारों में मंगलवार की रात शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे वहां लगी रबर में आग लग गई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा।
गढ़ रोड पर स्थित फ्लाईओवर पर लगी स्ट्रीट लाइटों के तारों में मंगलवार की रात अचानक शार्ट सर्किट हो गया। इस दौरान वहां लगी रबर में आग लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने पुल पर करंट उतरने की संभावना के चलते यातायात के आवागमन को रोक दिया। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने आग पर काबू पाया।