हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात पुलिस ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए कारगर कदम न उठाने पर बैंकटहॉल के मालिक व प्रबंधक तथा वर-वधू पक्ष के सैकड़ों लोगों के विरुद्ध सीआरपीसी की धारी-144 के तहत तथा शासनादेशों का उल्लंघन करने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज किया है।
हापुड़-किठौर मार्ग पर स्थित एक बैंकटहॉल में शादी-समारोह था और वर-वधु पक्ष की ओर से सैकड़ों लोग जुटे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंकट हॉल में कोरोना संक्रमण के फैलने के लिए उचित कदम नहीं उठाए जाने का दोषी पाया और सैकड़ों लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की दी।