सड़क पर स्टंट करने पर 16 हजार रूपए का अर्थदण्ड

0
330









सड़क पर स्टंट करने पर 16 हजार रूपए का अर्थदण्ड
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): खुलेआम सड़क पर स्टंट करते हुए हुडदंग करने वाले लोगो पर पुलिस कडी कार्रवाई कर रही है परन्तु लोग सुधर नही रहे है।
जनपद हापुड़ में कार सवार कुछ युवकों,किशोरों का हुड़दंग व स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसका यातायात पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए उक्त कार का (कुल 16,000/- रुपये) का चालान किया गया है।
हापुड़ पुलिस ने जनपद वासियों से अपील की है कि वे ऐसा कोई कृत्य न करें जो विधि विरुद्ध हो वर्ना कडी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600