बिछड़ी बच्ची को परिवार से मिलाने की कोशिश

0
253






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रेलवे स्टाफ को शनिवार को दोपहर 13:40 बजे कंट्रोल/MB द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुचेसर रोड स्टेशन पर SS/कुचेसर के पास एक लगभग 09 वर्ष की बच्ची रानी घूम रही है जो कि गुमशुदा है। सूचना मिलने के बाद SI आशीष कुमार अपनी टीम के साथ तुरंत मौक के लिए निकल गए। इस दौरान उनके साथ CT/ब्रहमप्रकाश भी साथ थे। टीम ने लावारिस लड्की को सुपुर्द करने का मीमो देते हुए बताया कि यह लड्की स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 लावारिस घूम रही थी जिससे नाम पता पूछने पर नाम- रीना पुत्री कमल, माता- सुमन, नानी- ज्योति, दादा- परवी सिंह, बुआ- रेखा, निवासिनी- कब्रिस्तान के मैदान में झुग्गी- झोपड़ियों में, पानीपत बताया गया। यह भी पता चला कि वर्तमान में वह अपनी नानी ज्योति के साथ रह रही थी जो कि अपने परिवार से बिछड़ गई। कर्मचारीगण मय GRP स्टाफ हापुड पोस्ट पर उपस्तिथ हुए और लड़की को लेडी कॉन्स्टेबल गोल्डन को सुपुर्द किया।

दोपहर 15:30 बजे LC गोल्डन के साथ उक्त लड्की का शारीरीक परीक्षण सामुदायिक स्वास्थय केंद्र, हापुड़ से कराने के बाद CWC/HPU के मजिस्ट्रेट अभिषेक त्यागी व बाबूराम गिरि के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने CWC/पानीपत को भी लडकी के पते की जानकारी लेने के लिये अवगत करा दिया है। बाद में उक्त मजिस्ट्रेट के आदेश पर लड़की को राज्य प्रशासन द्वारा स्थापित वन स्टाप सेंटर, सखी, हापुड मे केंद्र प्रबंधक सोनिया को समुचित कार्यवाही करके सुपुर्द किया गया। अग्रिम कारवाई जारी हैl





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here