आलमनगर में दो पक्षों में मारपीट, आठ के खिलाफ मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव आलमनगर में दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसने मारपीट का रूप ले लिया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। दरोगा ने हुड़दंग काटने वाले आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। जैसे ही वह आलमनगर पहुंची तो हालत देखकर दंग रह गई। पुलिस ने देखा कि दो पक्षों में लाठी-डंडे चल रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और मामले में कार्रवाई की। थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि दरोगा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।