हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के रघुवीर गंज निवासी प्रमिला बाई उर्फ पारुल गोयल पत्नी अनुप बंसल को लखनऊ एसटीएफ की मदद से बस्ती पुलिस ने उत्तराखंड के हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। पारुल पर 2017 में बस्ती कोतवाली में गैंगरेप, साजिश रचने समेत अन्य धाराओं में दो मुकदमे दर्ज है जिसमें वह वांछित चल रही थी। पुलिस ने स्वामी सच्चिदानंद उर्फ दयानंद की शिष्या प्रमिला पर पचास हजार रुपए का इनाम कर रखा था। पुलिस ने पारुल से सोने और डायमंड के आभूषण, मोबाइल और 3200 नकद बरामद किए हैं।
बता दें कि बस्ती के बहुचर्चित संत कुटीर आश्रम डमरूआ कांड में 2017 से पारुल वांछित चल रही थी। पारुल पर दो मुकदमे दर्ज हैं और वह वांछित चल रही थी। पारुल पर पर बस्ती पुलिस ने ₹50,000 का इनाम घोषित किया था। बस्ती पुलिस ने एसटीएफ लखनऊ की मदद से पारुल को जनपद हरिद्वार के कोतवाली गंगनहर रुड़की थाना क्षेत्र के गीतांजलि विहार गणेशपुरा के पास से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने इस दौरान सोने और डायमंड के आभूषण, मोबाइल और 3200 नकद बरामद किए हैं।
हापुड़ में खुल गया है आयुर्वेदा कॉलेज, दाखिले के लिए कॉले करें: 9560205965
