संविदाकर्मी ने अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर लगाया मौत को गले?

    0
    347






    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर चोपला स्याना मार्ग के पास नए बाईपास पर मिले संविदा कर्मी जय कौशिक की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई थी। पोस्टमार्टम के दौरान गढ़ रोडवेज डिपो में संविदा पर तैनात चालक के पास से, दो सुसाइड नोट भी बरामद हुए हैं जिसमें लिखा है कि वह अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रताड़ना से तंग आ गया। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
    मूल रूप से बुलंदशहर के गांव सैदपुर के रहने वाले बस चालक जय कौशिक का शव तीन दिन पहले बाबूगढ़ के कुचेसर चोपला के पास मिला था। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें गढ़ डिपो में कार्यरत सहायक क्षेत्र अधिकारी रंजीत सिंह, एसएसआई टाइम कीपर, संविदा परिचालक राजाराम, संविदा परिचालक रोहित, स्थाई परिचालक विनीत शर्मा और एक बाबू पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। 2007 में संविदा कर्मी बने जय कौशिक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    SPECIAL DISCOUNT: कपड़ों पर 50% तक की छूट: 9410442142





    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here