हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला आदर्श नगर में दो दिन पहले किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मृतका के पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर शव को आत्महत्या दर्शाने के मकसद से पंखे से लटका दिया था। किसी को शक ना हो ऐसे में पिता ने पंखे से शव को लटकाया और उसे गांव सरूरपुर लेकर पहुंचे जिसे दफनाने की प्रक्रिया शुरू हुई हुई थी। पुलिस ने प्रक्रिया को रुकवा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख पुलिस के होश उड़ गए जिसमें खुलासा हुआ है कि किशोरी ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या हुई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी पिता आबिद पुत्र रियासुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर के सरुरपुर निवासी आबिद अपने परिवार के साथ आदर्श नगर में रह रहा है। जहां मंगलवार की रात उसकी 16 वर्षीय बेटी का शव फंदे से लटका मिला। बुधवार की सुबह होते ही परिजन शव को लेकर सरूरपुर लेकर पहुंचे और कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक करने की तैयारी में जुट गए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और हत्यारोपी पिता आबिद निवासी आदर्श नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पिलखुवा: गांव कमालपुर पहुंचा अग्निवीर मोईन चौधरी का पार्थिव शरीर
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन / रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव कमालपुर के वीर सपूत 24 वर्षीय मोईन चौधरी पुत्र जाकिर चौधरी का अंबाला…
Read more






















