ससुर पर बुलडोजर से घर तुड़वाने का आरोप, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसका ससुर उसके साथ छेड़खानी करता है जो कि शराब पीने का आदी है। विरोध करने पर ससुर ने बुलडोजर से घर को तुड़वाने का आरोप लगाया है। इसके बाद महिला की तहरीर पर गढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गढ़ निवासी एक महिला ने बताया कि उसका पति शराबी किस्म का व्यक्ति है जिसका ससुर भी आए दिन शराब पीकर हंगामा करता है। मामला 6 फरवरी की सुबह का है जब वह घर में अकेली थी। तभी ससुर घर में घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा जिससे बचकर वह देवरानी के घर में जाकर छिप गई जिससे ससुर आग बबूला हो गया और उसने बुलडोजर मंगवा कर मकान को तहस-नहस कर दिया। महिला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181
