
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर एक बाइक पर सवार होकर जा रहे बाप-बेटे की बाइक अचानक रेलिंग से टकरा गई। टक्कर लगने के बाद दोनों मौके पर ही गिर गए। वहीं बाइक बिना किसी के हाईवे पर 100 मीटर तक दौड़ी जोकि पास स्थित एक ढाबे में जा घुसी। हादसे से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
मामला शनिवार का है जब भोपाल पुत्र चरण सिंह अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर पहुंचे तो बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। दोनों हाईवे पर गिर गए। इसके बाद बाइक हाईवे पर 100 मीटर तक दौड़ी जोकि एक ढाबे में घुस गई। घटना का सीसीटीवी सामने आया है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288




























