चोरी के मामले में बाप-बेटे पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में घर में चोरी के आरोप में बाप-बेटे पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि सपनावत के लोकेश कुमार ने बताया कि दो जनवरी को वह घर में सो रहा था। उसकी पत्नी ताला लगाना भूल गई थी। ऐसे में मौके का फायदा उठाकर घर में शिवा व योगेश घुस आए जिन्होंने सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। इसी बीच लोकेश की पत्नी ने दोनों को चोरी करते देख लिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

