
मीडिएशन की तारीख पर पहुंचे बाप-बेटी पर हमला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अधिवक्ता के चेंबर में बैठे पिता-पुत्री पर पत्नी और उसके ससुर ने जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने पत्नी और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सीओ हापुड़ वरुण कुमार मिश्रा के अनुसार ग्रेटर नोएडा के गांव रोनी निवासी हेमराज सिंह ने हापुड़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 18 अक्टूबर को वह अपनी पुत्री समीक्षा के साथ मध्यस्था कोर्ट में आए थे। मीडिएशन केंद्र के बाहरी उनकी पत्नी रेणु और ससुर प्रेमचंद निवासी मौहल्ला भीमनगर ने गाली-गलौज शुरू कर दी जिसके बाद वह अपने अधिवक्ता के चेंबर में बैठ गए। आरोप है कि पुलिस और उनके अधिवक्ता के जाने के बाद दोनों आरोपी चेंबर में घुस गए। पीड़ित हेमराज और पुत्री समीक्षा के साथ मारपीट की इसमें दोनों घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
























