
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा ने जनपद हापुड़ में अपर पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया कि कुछ थाना क्षेत्रों में किसानों के साथ थाना प्रभारियों का व्यवहार निराशाजनक रहा है, जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। संगठन की ओर से यह निवेदन किया गया कि ग्राम स्तर पर किसानों की बातों को अन्य विभागों की भांति प्राथमिकता दी जाए और अधिकतर मामलों में आपसी समझौते के प्रयास किए जाएं, जिससे गांवों में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे।
ज्ञापन में ग्राम प्रधान वसीम को जान से मारने की धमकी से संबंधित मामले की ओर भी ध्यान आकर्षित किया गया, जिसकी जांच बीते कई महीनों से लंबित है। संगठन ने मांग की कि इसमें शीघ्रता से निष्पक्ष जांच कर न्यायोचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
इसके अतिरिक्त ज्ञापन में आवारा पशुओं से किसानों को हो रहे भारी नुकसान का मुद्दा भी उठाया गया और प्रशासन से शीघ्र प्रभावी कदम उठाने की मांग की गई। इस दौरान संगठन के प्रमुख साथी मंडल सचिव यशवीर सिंह, विनय बाना, विनोद धालीवाल, धर्मेन्द्र चौधरी, सूरजवीर सिंह, ग्रुमित फौजी, अरुण भुल्लर, शेखर चौधरी, प्रशांत चौधरी, भगत राम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
























