हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-9 के चौड़ीकरण के दौरान हापुड़-भटेल मार्ग पर कट बंद होने से नाराज़ किसानों का पिछले सात दिनों से धरना जारी है। सोमवार की अयादनगर काठीखेड़ा मार्ग पर भाकियू अराजनैतिक ने धरना दिया।
जिला अध्यक्ष पवन हूण का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी तक मामले का कोई समाधान नहीं किया है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष पवन हूण ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाएगा तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 9 का चौड़ीकरण होने पर हापुड़ भटेल मार्ग को बंद कर दिया गया है। इस मार्ग से करीब 40 से 45 गांवों के सैकड़ों ग्रामीण प्रतिदिन गुजरते हैं। गोंदी सलाई, काठीखेड़ा, सुल्तानपुर, अयादनगर, मीरपुर, काकर, हसनपुर, घूंघराला, भटेल, बीबीनगर समेत कई गांव के ग्रामीणों का यहां से आना जाना लगा रहता है लेकिन इस मार्ग को बंद करने से ग्रामीणों को काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन को उनकी मांग पर ध्यान देने की जरूरत है जिससे ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान आज़ाद मिन्ना, आमिर मिन्ना, तालिब भट्टा, प्रधान देवेंद्र, प्रधान आरिफ, सीटू त्यागी आदि उपस्थित रहे।