भुगतान न होने पर किसानों ने रुक वाया गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी भराव का काम

0
102
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण में गति लाने के निर्देश हैं लेकिन ठेकेदार द्वारा भुगतान न करने पर गंगा एक्सप्रेसवे का मिट्टी भराव का काम रुक गया है। जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पसवाड़ा निवासी लोकेश चौहान ने बताया कि ठेकेदार ने गंगा एक्सप्रेसवे का भराव करने के लिए किसान के खेतों से मिट्टी ली जिसका भुगतान समय पर नहीं कर रहा और ना ही मिट्टी निकालने के बाद खेत को इक्सार किया जा रहा है जिसकी वजह से उन्होंने कार्य रुकवा दिया और पुलिस को सूचना दी।


आपको बता दे कि ठेकेदार गांव पसवाड़ा के खेतों से मिट्टी लेकर गंगा एक्सप्रेसवे पर भराव कर रहा है। किसानों का आरोप है कि ठेकेदार ने उनका भुगतान नहीं किया है जिसकी वजह से उन्होंने काम रुकवा दिया और बहादुरगढ़ पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हापुड़ आगमन पर हार्दिक अभिनंदन