हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : धौलाना क्षेत्र में स्थापित कोका कम्पनी में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर बड़ी तादाद में किसानों ने कोका कम्पनी के गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया और प्रबंध तंत्र के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हुण की अगुवाई में बड़ी तादाद में किसान कोका कोली फैक्टरी पहुंचे और स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग को लेकर धरना दिया और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उनकी अन्य मांगे है कि कम्पनी द्वारा जल दोहन को रोका जाए। तथा प्रदुषण को बंद कराया जाए। किसानों के प्रदर्शन की खबर पाकर तहसीलदार धौलाना मौके पर पहुंचे और किसानों को एक पखवाड़ा में समस्याओं का समाधान खोजने का आश्वासन दिया।