मूंग का उचित मूल्य न मिलने पर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के कलेक्ट्रेट पर किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली में मूंग लेकर पहुंचे और उचित मूल्य न होने पर नाराजगी ज़ाहिर की। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने कहा कि मूंग का बाजार में उचित दाम नहीं मिल रहा जिसकी वजह से किसान आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। किसान की लागत भी नहीं निकल पा रही है। अब किसान क्या करें? भारतीय किसान यूनियन के युवा जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने कहा कि एमएसपी 8,768 रुपए है लेकिन बाजार में 5,500 रुपए के आसपास मिल रहे हैं। एक एकड़ में किसान की 25000 रुपए की लागत आई है और चार कुंतल एक एकड़ में पैदावार हुई है। किस को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। किसान बेहद परेशान है जो कि यहां-वहां भटक रहा है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
