
किसानों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, गन्ने का दाम बढ़ाने की उठाई मांग
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार को हापुड़ की कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को जोर-जोर से उठाया। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की। संगठन के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने बताया कि गन्ने की मुख्य समस्या को लेकर वह कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं। गन्ने का दाम ₹500 रुपए कुंतल होना चाहिए। जो बढ़ोतरी हुई है वह महज एक छलावा है। हापुड़ जनपद में तो किसानों के गन्ने का भुगतान रोक कर अगले साल किया जाता है। ऐसे में किसान आर्थिक रूप से कमजोर हो रहा है। इसी के साथ उन्होंने मांग की कि निराश्रित गोवंश को भी पकड़ा जाए।
इस दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा, जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनुद, महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष मनवर, फैजान अब्बासी जिला उपाध्यक्ष, इमरान, श्याम सुंदर त्यागी, शाहनवाज, जमालुद्दीन, नईम, कासिम, सलमान मल्ली, इराज, मुस्ताक, मजीद, हासिम, आजाद, रविंदर, अंकित आदि उपस्थित रहे।
रेडवुड क्लॉथिंग पर लगी है स्टॉक क्लीयरेंस सेल: 9690080808




























