किसानों के लिए किसान संगठन मैदान में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाकियू असली अराजनैतिक संगठन के बैनर तले सोमवार को हापुड़ कलैक्ट्रेट पर किसानों ने प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई है कि गन्ने का भाव 450 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया जाए। आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाया जाए। एसएसपी पर कृषि उत्पाद खरीदे जाए। चीनी मिलों से किसानों को बकाया का भुगतान दिलाया जाए। इस मौके पर संगठन के पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हाजी कलवा क साथ सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483