मेरठ कमिश्नरी पर किसान महापंचायत में पहुंचे हापुड के किसान

0
497








मेरठ कमिश्नरी पर किसान महापंचायत में पहुंचे हापुड के किसान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ कमिश्नरी किसान चौक पर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक की महापंचायत हुई जिसमें पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में किसान पहुँचे और हापुड़ से लगभग 150 कारों के क़ाफ़िले के साथ ज़िलाध्यक्ष पवन हूण व प्रदेश सचिव युवा मोर्चा रवि भाटी के नेतृत्व में किसान पंचायत में पहुँचे।हापुड के किसान नेता पवन हूण ने गन्ना भुगतान व आवारा पशुओं व आलू की ख़रीद का मुद्दा उठाया। राजेंद्र गुर्जर ने बिजली बिल के घोटाले का मुद्दा उठाया जिसमें हापुड़ के लगभग 14 हज़ार किसान परेशान हैं। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के प्रदेश प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने इन सभी माँगो को सरकार के सामने मज़बूती से रखने का आश्वासन दिया।
हापुड़ की टीम पंचायत स्थल पर भंडारे का आयोजन किया जिसमें सभी ने भोजन भी ग्रहण किया।
पवन हूण,रवि भाटी, राजेंद्र गुर्जर, राजबीर भाटी, कटार सिंह,जितेंद्र नागर, अमित धनपूरा, राजपाल सिंह सुधीर त्यागी, जितेंद्र त्यागी, मोनू त्यागी, संजय चोधरी , यशवीर चोधरी यतेन्दर गुर्जर, सहित बड़ी संख्या में हापुड़ से किसान पहुँचे।

 






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here