किसानों को प्राधिकरण की महायोजना पर आपत्ति

0
183
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने गांव अच्छैजा की आवासीय भूमि को हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की महायोजना-2031 के मानचित्र में न दर्शाए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए आपत्ति दर्ज कराई है।

यूनियन के नगर अध्यक्ष राजवीर सिंह भाटी प्रधान की अगुवाई में किसान मोहित त्यागी, अर्जुन त्यागी, नरेद्र बैसला, राधेलाल त्यागी, राकेश त्यागी आदि बुधवार को प्राधिकरण के दफ्तर पर पहुंचे और बताया कि गांव अच्छैजा में सड़क हाईवे के पूर्व में बनी आबादी जहां मंदिर भी बना है, प्राधिकरण महायोजना-2031 के मानचित्र में आबादी नहीं दर्शाया है। संगठन की मांग है कि आबादी को महायोजना में दर्शाया जाए। किसानों ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन प्राधिकरण की उपाध्यक्ष को दिया।

महिलाएं सीखेंगी निशाने बाजी, Admission Free: 7668494749