हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने सोमवार को हापुड़ में कहा कि भाकियू ही किसानों की सच्ची हितैषी है और सदैव किसान हित की लड़ाई लड़ी है। किसानों की एक जुटता से ही किसानों की सभी समस्याओं का हल सम्भव है। किसान नेता मांगेराम त्यागी ने सोमवार को गांव उपैड़ा, बझीलपुर, खड़खड़ी में किसानों को सम्बोधित किया और किसानों की एक जुटता का आह्वान किया। किसानों ने किसान नेता का फूल मालाओं और ढोल आदि से स्वागत किया।
किसान नेता मांगेराम त्यागी गांव बझीलपुर में शिक्षाविद् चौधरी रामरिछपाल त्यागी की प्रतिमा पर भी गए और माल्यार्पण कर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकियू के जिलाध्यक्ष पवन हुण ने की तथा संचालन ज्ञानेंद्र त्यागी ने किया। इस मौके पर सैंकी त्यागी, सुभाष फौजी, दयानंद सैन, जय चंद जाटव दीपक मुखिया आदि उपस्थित थे।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
