किसानो ने की अच्छेचा में पंचायत
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड के ग्राम अच्छेजा में मनीष त्यागी के आवास पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की एक बैठक गुरुवार को हुई।पंचायत की अध्यक्षता महेंद्र त्यागी व संचालन सुबीश ग्राम अध्यक्ष ने किया।पंचायत में 4 नवंबर को सिंभावली में होनी वाली महापंचायत के लिए जिलाध्यक्ष पवन हूण ने पहुंचने का आह्वान किया, और किसानों ने कहा कि सरकारी गोदामों व इफको केंद्रो पर डाई के साथ व यूरिया के साथ नैनो यूरिया जबरदस्ती न दिया जाए और डाई की पूर्ति की जाए। साथ में परमानंद गोस्वामी अमरीश, सुबोध, मूलचंद दरोगा, राजवीर, सुंदर, सर्वेश, महेंद्र सिंह, ओमदत्त, कपिल, सुंदर, जयवीर, नरेंद्र, दिनेश, मूलचंद, वीनू त्यागी, रवि भाटी, राधेलाल त्यागी, सुधाकर चंदू मावी, कटार सिंह, अनिल हूण, तपेश प्रधान आदि।
हापुड़ के वार्ड-32 के सभासद रोहताश यादव की ओर से सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं