हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव चमरी में स्थित खेतों में बिना किसी जानकारी के कुछ लोगों ने खेत में मिट्टी का भराव कर दिया जिसकी वजह से किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। वह एकत्र होकर हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण पहुंचे और मामले की शिकायत की। साथ ही पीड़ित किसानों ने को कोतवाली में भी तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार बृजेश देवी की गांव चमरी में 65 बीघा खेती की जमीन है। रविवार की रात किसी ने खेत के किसान पर मिट्टी का भराव कर दिया। सुबह जब वह खेतों पर पहुंचे तो मिट्टी देख अन्य किसानों को इसके बारे में सूचना दी। उसके बाद किसान भड़क गए और उन्होंने मामले में प्राधिकरण व हापुड़ कोतवाली पुलिस को मामले से अवगत कराया। वहीं किसान नूतन त्यागी ने बताया कि इस संबंध में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। आखिर किसने मिट्टी का भराव कराया है। इसकी जांच जारी है। इस दौरान हरिप्रकाश त्यागी, अजय त्यागी, नीतू त्यागी, महेश सैनी, रजनीश त्यागी, आदेश त्यागी, विजय त्यागी आदि ने विरोध प्रदर्शन किया।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419
