हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव फरीदपुर सिंभावली से होकर गुजर रहे गंगा एक्सप्रेसवे के लिए अधिग्रहित की गई भूमि पर धरने पर बैठे किसानों को पुलिस ने बल प्रयोग कर हटाया। किसानों का कहना है कि उन्हें अधिग्रहित की गई भूमि का समुचित मुआवजा नहीं दिया गया है और करीब आठ महीने से वह धरना दे रहे थे। मंगलवार को जिलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अधिग्रहित भूमि को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान विरोध कर रहे किसानों को पुलिस ने बल प्रयोग कर वहां से हटाया।
मेरठ से प्रयागराज तक बनाए जा रहे गंगा एक्सप्रेसवे जनपद हापुड़ के कई गांव से होकर गुजर रहा है। एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य भी काफी तेजी से चल रहा है। इस दौरान गांव फरीदपुर सिंभावली के किसान वीरेश चौधरी समेत बड़ी संख्या में किसान पिछले आठ महीने से गंगा एक्सप्रेसवे पर धरना दे रहे थे जिनका आरोप है कि उनकी खेती की भूमि का अधिग्रहण कर उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा जिसके कारण करीब आठ माह से इस क्षेत्र में काम बंद चल रहा था। मंगलवार को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक हापुड़ अभिषेक वर्मा, एसडीएम अंकित वर्मा, सीओ आशुतोष शिवम, गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडे, एसओ सिंभावली धर्मेंद्र सिंह, बहादुरगढ़ थाना प्रभारी सुरेश चंद्र समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और धरना दे रहे किसानों को समझाया लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस दौरान पुलिस ने धरनारत किसानों को बलपूर्वक वहां से हटाया। किसानों को हटाने के बाद जेसीबी समेत अन्य मशीनों की मदद से भूमि पर बोई हुई फसल को खुर्द बुर्द कर भूमि को कब्जा मुक्त कराया।
ये भी पढ़ेः-गुनगुने पानी में डालकर पिएं केवन एक चम्मच घी
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010