हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर किसानों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल बजा दिया है। जो कई मांगों को लेकर बुधवार को ट्रैक्टरों पर सवार होकर कलेक्ट्रेट की ओर निकल पड़े और कलेक्ट्रेट पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों ने धरना दिया। किसान संगठनों का कहना है कि सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार का इस कदर बोलबाला है कि बिना सुविधा शुल्क के कोई काम नहीं होता। किसानों का लगातार शोषण किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि गन्ना मूल्य में की गई बढ़ोतरी ना काफी है। किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। किसानों का गन्ने का उचित मूल्य दिया जाए और समय पर भुगतान हो। इससे पहले मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैट के युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान ने कहा कि किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर