किसानों ने मोदी शुगर मिल से तुरंत मांगा गन्ना भुगतान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय सैनिक संस्था जनपद हापुड़ के जिला अध्यक्ष व किसान चौधरी ज्ञानेंद्र त्यागी ने मोदीनगर में स्थित मोदी शुगर मिल में पँहुचकर गन्ना महाप्रबंधक राहुल त्यागी से मुलाकात कर सन् 2020-21का शेष गन्ना भुगतान की मांग की। मिल गन्ना महाप्रबंधक राहुल त्यागी ने बताया कि गत वर्ष की चीनी खराब होने के कारण गन्ना भुगतान होने में देरी हो रही है।जैसे -जैसे नयी चीनी की बिक्री होती रहेगी गन्ना भुगतान होता रहेगा। ज्ञानेंद्र त्यागी ने कहा कि फिलहाल किसानों के पास शादियों में शिरकत कर कन्या दान करने के लिए भी पैसे नहीं हैं और बच्चों की फीस भी जमा करनी हैं इस लिए तुरंत भुगतान किया जाये इस पर गन्ना महाप्रबंधक राहुल त्यागी ने आश्वासन दिया कि एक हफ्ते के अंदर हापुड़ गन्ना समीति के किसानों का फरवरी तक का भुगतान कर दिया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पदाधिकारी श्यामकिशोर त्यागी भी मौजूद रहे।