
किसानों ने मांगा गन्ना भुगतान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय को एक पत्र देकर गन्ना भुगतान की मांग की।
संगठन के युवा मेरठ मंडल अध्यक्ष जीते चौहान के नेतृत्व में किसान बुधवार को कलैक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को एक पत्र दिया।किसानो ने बताया कि जनपद की सिम्भावली व बृजनाथपुर शुगर मिल की ओर किसानो का करीब 130 करोड रूपये बकाया है।किसानो को भुगतान दिलाया जाए।
सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल में एडमिशन शुरु : 8750653085, 9557265126




























