वर्षा से उपजी समस्याओं के निदान की किसानों ने की मांग
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप(ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने वर्षा से ग्रामीण इलाकों में उपजी समस्याओं पर चिन्ता व्यक्त करते हूए समस्याओके निदान की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ से मिला और एक मांगपत्र दिया।ज्ञापन में किसानों ने मांग की है कि हापुड़ जिले में देहात के जो तालाब एक हेक्टेयर से बड़े हैं आज तक ऐसे तालाबों की सफाई नहीं हुई है। ऐसे सभी तालाबों को चिन्हित कर उनकी सफाई कराई जाए।गंदगी और कूडे करकट से अटे ऐसे तालाबो में पानी रुकने के कारण पानी दूषित हो जाता है जिससे हेपेटाइटिस बी ,सी व कैंसर आदि गंभीर बीमारियां उत्पन्न होती हैं।, गांव में ऐसे मजदूरों के मकान बनाए जाए जिनके पास मकान नहीं है, वह दूसरों के मकान में रहे हैं उनके पास अपनी खाली जगह या कच्चे मकान हैं, ज्यादा वर्षा होने के कारण जगह पानी भर गया है जिससे मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं, उन मच्छरों के लिए स्प्रे कराया जाए।इस अवसर पर राधेलाल त्यागी, कटार सिंह, मोनू त्यागी, लीले प्रधान, अनिल हूण, रवि भाटी, मनोज तोमर, जोगिंदर मावी, अतुल त्यागी, अजब सिंह, अरुण भाटी, सुमित आदि उपस्थित थे।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055