किसानों ने मांगा गन्ने के बकाया का भुगतान

0
193







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : भारतीय किसान युनियन भानू के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण व राजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में किसानों ने गुरुवार को ज़िलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर सिम्भावली गन्ना मील से गन्ने के बकाया का भुगतान दिलाने की माँग की। भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र प्रधान ने कहा कि सिम्भावली मील पर इस समय किसानों का 300 करोड़ रूपये बकाया है जबकि मील के पास 80 करोड़ की चीनी का स्टॉक है। 30 करोड़ शासन सब्सिडी से आना है। 11 करोड़ एथनॉल से प्राप्त होगा। इन सबके बावजूद 121 करोड़ रूपये किसानों का बाक़ी रह जायेगा। ये आँकड़े बताये जा रहे है इसका मतलब तो बाक़ी की रक़म अगले सत्र में चीनी बेचकर ही दिया जा सकता है। इस प्रकार तो किसान के साथ अन्याय है किसान को क्या मतलब है इन सबसे बातों से किसान को तो पेमेंट चाहिए किसान ने गन्ना तो सरकारी सोसाइटी को दिया है सरकार का काम है किसान का पेमेंट दे। सरकार ने वायदा किया था कीं गन्ने काँ पेमेंट 14 दिन में करायेंगे अब सरकार अपने वायदे से मुकर रही है।
22 तारीख़ को मुख्यमंत्री हापुड़ आ रहे हैं ।भारतीय किसान यूनियन भानू का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर गन्ने की पेमेंट की माँग करेगा उसके लिए ज़िलाधिकारी से माँग की गई है कि भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री मिलने का समय दिलाया जाये।
अगर गन्ने का पेमेंट सरकार दिलाने में असमर्थ हैं तो 23-9-2021 को सिम्भावली सोसाइटी में अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा जिसकी ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
राजेंद्र गुर्जर,पवन हूण, राजेंद्र प्रधान, सुबोध कुमार,सियाननद त्यागी, राजबीर भाटी, रूपराम सिंह , विजयपाल सिहं , राधेलाल तयागी , रवि भाटी आादि उपस्थित थे।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here