Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव शाहपुर फगौता स्थित साधन सहकारी समिति के उपकेंद्र पर खाद न मिलने पर किसानों ने जमकर हंगामा किया। उप केंद्र प्रभारी ने आक्रोशित किसानों को सोमवार को खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। आपको बता दें कि साधन सहकारी समिति नारायणपुर बासका का शाहपुर फगौता स्थित गांव में उपकेंद्र है। उप केंद्र पर खाद आने की सूचना पर बड़ी संख्या में किसान शनिवार को खाद लेने के लिए पहुंचे लेकिन अधिकांश किसानों को खाद नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। किसी तरह जाकर मामला शांत हुआ।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878