
किसानों ने मांगी डाई व यूरिया
हापुड सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में गन्ना सचिव से भेंट कर डाई व यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की और कहा कि यदि 25 नवम्बर तक उपलब्ध नही कराई गई तो किसान आंदोलन करेगे।किसान नेता ने कहा कि सिंभावली गन्ना समिति में पिछले करीब 15-10-2024 से डाई व यूरिया नहीं है इस क्षेत्र के किसानों का ज्यादा लेनदेन गन्ना समिति से होता है क्योंकि गन्ना भुगतान ना होने से किसानों के पास डाई व यूरिया नगद खरीदने के लिए पैसे नहीं है यह समय गेहूं आदि बुवाई का समय चल रहा है। यह समस्या बहुत गंभीर है।उन्होने चेतावनी दी कि यदि 25 नवम्बर 2024 तक गन्ना समिति सिंभावली में डाई व यूरिया नहीं आता है तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गन्ना समिति में 26 नवम्बर 2024 को आंदोलन करेगी।इस मौके पर मनोज गुर्जर, संजय गुर्जर, वीरेंद्र नेताजी, लीले प्रधान, रिंकू चैयरमेन, हरेंद्र चौहान आदि ।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

