कृषि भूमि पर अतिक्रमण से किसान खफा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने गांव अच्छैजा में एक किसान की भूमि पर आने-जाने का रास्ता बंद कर देने से रोष व्यक्त किया।
संगठन के जिलाध्यक्ष पवन हुण व नगर अध्यक्ष राजवीर सिंह भाटी शुक्रवार को तहसीलदार हापुड़ से मिले और उन्हें एक ज्ञापन दिया। किसानों ने बताया कि गांव अच्छैजा मे किसान पंकज कुमार व अमित कुमार की कृषि भूमि के आस-पास की भूमि को एक उद्यमी ने खरीद लिया है। आरोप है कि उद्यमी ने उक्त दोनों किसानों के कृषि भूमि पर आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया है जिस कारण किसानों को भारी परेशानी हो रही है। किसानों ने रास्ते की मांग की है। किसान नेताओं ने प्रभावित किसानों को रास्ता दिए जाने की मांग की है और मांग पूरी न होने पर किसानों ने धरने की धमकी दी है।
Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622
केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद