बिजली बिल समस्याओं पर किसान नेता अफसरों से मिले

0
180








बिजली बिल समस्याओं पर किसान नेता अफसरों से मिले
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में किसानो ने मंगलवार को बिजली निदेशक पश्चिमी उत्तर प्रदेश संजय जैन व बिजली चीफ राजीव अग्रवाल, गढ़ एक्शन, धौलाना एक्शन, पिलखुवा एक्शन के साथ एक मीटिंग की और मीटिंग में बिजली से जुडी किसानो की समस्याओ के निबटारे निम्न चर्चा की।मुख्य रूप हापुड़ जिले में 2004 का बिजली घोटाला हुआ था जिन किसानों के बिल जमा हो गए हैं, इनके बिल बकाया नहीं आने चाहिए, इनके पास जमा रसीद है सभी किसानों की समस्यायों का निस्तारण हो।.सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार नलकूपों के 2023 मार्च के बाद के बिल माफ होंगे।देहात में 11000 की लाइन खत्म हो।ग्रामीण व जंगलों की जर्जर लाइन बदली जाए और तार टूटने या जर्जर लाइनों के द्वारा किसने की जलने वाली फसल के मुआवजे की रकम बढ़ाई जाए।देहात में घरेलू कनेक्शन पर बिजली के बिल ज्यादा आ रहे हैं उनकी जांच कर उन्हें सही कराया जाए।बिजली के शीर्ष अफसरों ने समस्याओ के निदान का आश्वासन दिया है।इस अवसर पर कटार सिंह गुर्जर, लीले प्रधान, एडवोकेट नरेश नागर, अनिल हूण आदि उपस्थित थे।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here