किसान नेता आंदोलन की रणनीति बनाने में जुटे

0
154









किसान नेता आंदोलन की रणनीति बनाने में जुटे

हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): किसानों का चल रहा मंगलवार चौथे दिन भी अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा जिसमें पहुंचे मेरठ मंडल उपाध्यक्ष धनवीर शास्त्री ने कहा है कि अनिश्चित कालीन धरना लगातार जारी रहेगा। जब तक किसानों का हक नहीं मिल जाता तबतक आईआरपी द्वारा किसानों का बकाया गन्ना भुगतान पर रोक लगाई है। वह जल्द ही हटाई जाए और बकाया गन्ना भुगतान भी अतिशीघ्र किया जाए तभी किसान शांत होंगे। वही कोई न कोई बड़ी रणनीति बनाई जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी है।

उन्होंने यह भी कहा है कि किसानों का बकाया गन्ना भुगतान सिंभावली शुगर मिल पर 218 करोड़ है जबकि ब्रजनाथपुर मिल पर करीब 80 करोड़ समेत बकाया है जिसको आईआरपी बैंक कंट्रोलर अनुराग गोयल द्वारा रोक लगा दी गई थी।

किसानों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी हुए नियमनुसार गन्ना भुगतान हर सम्भव मिलना चाहिए और इसके लिए उन्हें  जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा के नेतृत्व में चाहे किसी भी हद तक जाकर लड़ाई क्यों न लड़नी पड़े। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ही बकाया गन्ना भुगतान होना चाहिए।

इस दौरान मेरठ मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह उर्फ गुजराल, मेरठ मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी, जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद, सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, जिला संरक्षक पीके वर्मा, जिला मीडिया प्रभरी अमज़द खान, ब्लॉक उपाध्यक्ष नौशाद अली, तहसील महासचिव प्रदीप चौधरी, जिला कार्यकारणी सदस्य फैज़ान अब्बासी, अफ़ज़ाल प्रधान, शेखर चौधरी, राजा खेड़ा, जिला उपाध्यक्ष आरिफ अली, कृपाराम राणा, तोताराम राणा ओमकरण सिंह,सुंदर सिंह, मुनीश कुमार,दीपक तोमर,रविंदर सिंह, अर्जुन सिंह समेत मौजूद रहे।

LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586