
हापुड़ में किसान नेता टिकैत गरजे, सरकार को किसान विरोधी बताया
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर/संजय कश्यप/अमित कुमार (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शनिवार को हापुड़ में कहा कि भारतीय किसान यूनियन का लक्ष्य किसानों की भलाई व किसान हित के लिए संघर्ष करना है। भाकियू का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। कृषि उत्पाद पैदा करने वाले अन्नदाता की एक ही जाति है और वह है किसान। सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरुद्ध देश व प्रदेश का किसान एकजुट है। कोई भी ताकत किसान को बांट नहीं सकती। राकेश टिकैत के सम्मान में जनपद भर का किसान उमड़ पड़ा। महापंचायत में शामिल होने पहुंचे किसानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया औऱ टिकैत को पटका व पगड़ी पहना कर तथा गदा भेंट कर सम्मान किया गया।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शनिवार को हापुड़ के नवीन मंडी स्थल पर आयोजित किसानों की महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। इस महापंचायत में जनपद हापुड़ व आसपास के इलाकों से किसान ट्रैक्टर ट्राली से बड़ी तादात में पहुंचे थे। संगठन की युवा विंग के जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने गांव-गांव घूम कर किसानों से महापंचायत में पहुंचने का आह्वान किया था। महापंचायत में महिलाओं की भी भारी भागीदारी रही।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जाति से जुड़ा प्रदेश सरकार का आदेश चुनावी कारण हो सकता है, परंतु भाकियू का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। भाकियू तो सिर्फ किसानों की भलाई के लिए आंदोलन रत है। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि सरकार प्रदेश में अपराध नियंत्रण का दावा कर रही है परंतु अपराध बेकाबू है।
उन्होंने कहा कि देश में समस्याएं ही समस्याएं है। किसान, मजदूर, भूमिहीन, नौजवान, टीचर हर कोई परेशान है और महापंचायत एक ऐसा प्लेट फार्म पर जिस पर आकर हर कोई अपनी बात कह सकता है। उन्होंने एमएसपी व स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने की मांग की और कहा कि स्मार्ट मीटर के मुद्दे से हर कोई परेशान है। महा पंचायत में एक महिला ने टिकैत तो एक ज्ञापन देकर प्लाट को दबंगों से कब्जामुक्त कराने की मांग की।
हापुड़: दीवान स्कूल के सामने खुल गया है HOME BOSS HARDWARE होलसेल दाम पर खरीदें सामान 9568911464
























