हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : नवरात्रि की अष्टमी पर मां मंशा देवी मंदिर से पंखा निकाला गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मां काली की झांकी वातावरण भक्ति के रंग में रंग गया. शनिवार की शाम को बुलंदशहर रोड पर स्थित मां मंसा देवी मंदिर से पंखा निकाला गया जिसमे भक्तों ने भजनों पर जमकर नृत्य किया.
बुलंदशहर रोड से शुरू हुई शोभायात्रा हापुड़ की कोठी गेट, बाजार बजाजा, मेरठ गेट पुलिस चौकी, सर्राफा बाजार, पुराना बाजार, पीरबाउद्दीन से होते हुए मंसा देवी मंदिर पहुंची जहां यात्रा ने विश्राम किया. इस दौरान भगवान गणेश, शिव, काली समेत कई आकर्षक झांकियां निकाली गई जिनके दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. वहीं मैया को झूला झुलाने वालों की होड़ लगी रही. भक्तों पर भक्ति का रंग इस कदर चढ़ा कि सभी आस्था के सैलाब में डूब गए और भैया के उद्घोष के साथ बढ़ते चले गए. शोभा यात्रा के विश्राम पर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया.