
युवती पर तेजाब डालने की धमकी से परिवार परेशान
हापुड़, सीमन /संजय कश्यप(ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात के एक गांव का युवक एक अन्य युवती के साथ जबरन शादी करने तथा शारीरिक संबंध बनाने में असफल रहने पर युवती पर तेजाब डालकर चेहरा विकृत करने की धमकी दे रहा है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।
गांव खड़खड़ी का सुनील पास के ही दूसरे गांव की एक युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने की धमकी दे रहा है। युवती के परिवार जनों ने आरोपी को कई बार समझाया परंतु वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। आरोपी सुनील अब धमकी दे रहा है कि यदि युवती की शादी उसके साथ नहीं की गई तो वह तेजाब डालकर चेहरा विकृत कर देगा और तू अन्यत्र शादी नहीं कर पाएगी।
युवती के पिता ने आरोपी को पुलिस रिपोर्ट में नामजद करते हुए कहा है कि उसने अपनी बेटी की शादी अन्यत्र तय कर दी है और वह रिश्ता तुड़वाने के प्रयास में लगा है साथ ही धमकी दे रहा है पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288




























