
हापुड़ के बालक की गौतमबुद्ध नगर में मौत होने पर परिजनों ने किया हंगामा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के रहने वाले पुष्पेंद्र का 15 साल के बेटे रजत भाटी की तबीयत बिगड़ने पर उसे गौतमबुद्ध नगर के दादरी स्थित जार्चा के प्यावली गांव में निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान बालक की मौत हो गई। बालक के परिजनों ने चिकित्सकों पर गलत उपचार का आरोप लगाया है। मामले में कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को गुस्साए परिजनों ने दादरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जमकर हंगामा किया और क्लिनिक सील कर डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बताया जा रहा है कि डॉक्टर महबूब अली के क्लीनिक को सील कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
























