आलू के दामों में मंदी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ सब्जी मंडी के आलू की आवकों में निरंतर वृद्धि के कारण भाव टूटते ही जा रहे है। सोमवार को हापुड़ में आलू 300-350 रुपए प्रति कट्टा (50 किलो) बिका यानि की थोक में आलू का भाव 6-7 रुपए प्रति किलो रह गया, जबकि फुटकर में यह आलू 12-15 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।
हापुड़ मंडी में लोकर आलू की भरपूर आवकें हो रही है और खुदाई भी चल रही है। आलू की मांग आस-पास के कस्बो तथा फुटकर दुकानदारों की है। आलू में मंदी का रुख बना है।