धौलाना व हापुड में चलते मिले फर्जी स्कूल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हापुड व धौलाना में छापामार कार्रवाई करते हुए दो ऐसे स्कूल पकड़े हैं जो बिना मान्यता के संचालित पाए गए है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयो को बंद करने हेतु नोटिस थमाया है।
जिला बेसिक अधिकारी हापुड़ द्वारा राइजिंग स्टार प्ले स्कूल नगर क्षेत्र हापुड़ में अमान्य रूप से फर्जी तरीके से संचालित विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालित होता पाया गया। विद्यालय के प्रबंधक को नोटिस देकर बंद कराए जाने कार्रवाई की जा रही है।यह विद्यालय अर्जुन नगर की गली न-9 संचालित है।इसके अतिरिक्त धौलाना विकास खंड के गांव फगौता में दीपशिखा पब्लिक स्कूल भी फर्जी तरीके से संचालित होना पाया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय कांवी विकास क्षेत्र हापुड का निरीक्षण किया। विद्यालय में कुल कार्यरत स्टाफ आठ के सापेक्ष 7 अध्यापक उपस्थित थे तथा 1 सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक को डीबीटी के अंतर्गत बच्चों की फिडिंग पूर्ण कराए जाने एवं बच्चों को निपुण बनाए जाने, विद्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था , निरीक्षण पंजिका बनाये जाने हेतु निर्देश दिए गए। उसके पश्चात उच्च प्राथमिक विद्यालय नयागांव विकासखंड हापुड़ का निरीक्षण किया गया, विद्यालय की स्थिति संतोषजनक पाई गई विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था। विद्यालय की उपस्थिति पंजिका में अध्यापकों के आने-जाने का समय अंकित नहीं था संबंधित प्रधानाध्यापिका को विद्यालय में साफ सफाई एवं बच्चों को निपुण किए जाने हेतु निर्देश दिए गए उसके पश्चात ग्राम पंचायत फगौता में दीपशिखा पब्लिक स्कूल विकासखंड धौलाना जनपद हापुड़ में फर्जी रूप से चल रहे विद्यालय का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालित होता पाया गया विद्यालय के प्रधानाध्यापक को नोटिस देकर फर्जी रूप से चल रहे विद्यालय को बंद कराए जाने कार्रवाई की जा रही है।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483