सोलर पंप दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी अफसर गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के साइबर क्राइम पुलिस ने भोले-भाले लोगों को बातों में उलझा कर सोलर पंप दिलाने के नाम पर कृषि विभाग का अधिकारी बनकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रदीप वर्मा पुत्र ब्रह्मजीत सिंह निवासी गांव पूठपुरा कल्याणपुरा थाना फतेहाबाद जनपद आगरा है जिसे पुलिस ने किठोर रोड पर दोयमी को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तीन हजार रुपए की नकदी, तीन मोबाइल फोन, कृषि विभाग की फर्जी रसीदें बरामद की है। गिरफ्तार किया गया आरोपी गिरोह का शातिर सदस्य है जो सोलर पंप दिलाने के नाम पर अब तक सैकड़ों लोगों के साथ ऐसी घटनाएं कर लाखों की ट्रांजैक्शन कर आर्थिक लाभ कमा चुका है।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने शनिवार को हापुड़ में पत्रकारों को बताया कि इसी वर्ष बाबूगढ़ थाना पुलिस ने एक मुकदमा पंजीकृत किया था जिसमें पीड़ित के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। आरोपी ने सोलर पंप दिलाने के नाम पर कृषि विभाग का अधिकारी बनकर पीड़ित को बातों में उलझाया और सोलर पंप लेने के लिए 2,86,164/- रुपए ट्रांसफर करा लिए थे।
ऐसे करते थे ठगी:
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बताया कि वह कृषि विभाग की सरकारी वेबसाइट agriculture.up.gov.in से लोगों के द्वारा सोलर पंप लेने के लिए किए गए आवेदन के डाटा को चुराता था जिसमें नाम, पता व मोबाइल नंबर की जानकारी होती है। उसके बाद वह कृषि विभाग का अधिकारी या कर्मचारी बनकर लोगों को फोन कर कृषि सोलर पंप के लिए आवेदन की पेमेंट की तारीख निकलने की बात कहकर अपनी बातों में फंसाता था। उनसे फर्जी खातों में सोलर पंप लेने के लिए पैसे ट्रांसफर कराता था। अभी तक उसने सैकड़ों लोगों के साथ ठगी कर लाखों रुपयों की ट्रांजैक्शन की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मोना ड्रीम गैलरी से कपड़े खरीदने पर पाएं 50% तक छूट: 9927143205
