हापुड़ में नकली दूध, पनीर, खोया की धधक रही है भट्टियां
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग इधर-उधर भाग दौड़ कर मिठाई, बेकरी, किराना आदि का सैम्पलिंग कर रहा है, परंतु सिंथेटिक दूध, पनीर और खोया की ओर से, एक-दो कार्रवाई के अलावा, आंखे मूंदे है, यदि खाद्य टीम सिंथेटिक दूध, मावा व पनीर की बिक्री व उत्पादन पर रोक लगा दे, तो शत प्रतिशत मिलावटखोरी पर प्रतिबंध लग जाएगा और मिलावट खोरों का प्रेस नोट जारी करें।
खाद्य टीम ने सोमवार को अभियान चलाकर मिठाई के 9 नमूने लेकर जांच को भेजे है। प्रवीण कन्फैक्शनरी भगवानपुरी हापुड से चोकलोट व टॉफी एक-एक नमूना,छप्पन भोग स्वीटस से मिल्क केक का एक नमूना, शिव मिष्ठान भण्डार मैन रोड पिलखुआ से मिल्क केक एवं सफेद छैना रसगुल्ला का एक-एक नमूना,रवि स्वीटस नक्का कुआ गढ़मुक्तेश्वर से छैना रसगुल्ला का एक नमूना, पण्डित स्वीटस सर्राफा बाजार गढ़मुक्तेश्वर से मावा का एक नमूना,वकील के छैना निर्माण इकाई से सफेद छैना का रसगुल्ला, अहमद अली के छैना निर्माण इकाई से सफेद छैना का रसगुल्ला संग्रहित किया गया।टीम ने कुल 09 नमूने संग्रहित किये। उपरोक्त नमूनो को वास्ते जाँच खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे गये है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457