हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इस कोरोना काल में नकली पेरासीटामोल दवाई सप्लाई करने वाला हापुड़ का संदीप मिश्रा मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है और ट्रांजिस्ट रिमांड पर लेकर पुलिस मुंबई ले गई है कभी हापुड़ की श्रीनगर कॉलोनी में रहने वाला संदीप मिश्रा हापुड़ की संजय विहार कॉलोनी में एक आलीशान भवन में रहता है और हापुड़ के पास धीरखेड़ा इंडस्ट्रिय एरिया में दवा बनाने की फैक्ट्री है। एबीएम लैब प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्म के तहत दवाई बनाई जाती है फैक्ट्री पर फॉर्म का ना तो कोई बोर्ड लगा है और न ही जीएसटी नंबर अंकित है। फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर आईआईए की सदस्यता का लोगो अवश्य अंकित है। मुंबई के थाना समता नगर पुलिस 5 जून को वसुंधरा गाजियाबाद के सुदीप मुखर्जी को नकली पेरासीटामोल दवाओं के जखीरे के साथ दबोचा। संदीप मुखर्जी ने मुंबई पुलिस को बताया कि हापुड़ के संदीप मिश्रा की फैक्ट्री से दवाएं लाकर सप्लाई करता है और यह फैक्ट्री धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित।
आपको बता दें कि पेरासीटामोल बुखार पीड़ित मरीजों को भी दी जाती है। मुंबई पुलिस बिना देर किए खरखौदा पुलिस व औषधि अफसरों के साथ संदीप मिश्रा की फैक्ट्री पर आ धमकी और दबाव को सील कर उनके नमूने लिए गए। पूछताछ के दौरान संदीप मिश्रा ने मुंबई पुलिस को जानकारी दी है कि उसकी फैक्ट्री में दवाओं की गोलियां बनती है जिनकी पैकिंग वह नोएडा से कराता है इस प्रकार तैयार दवाई महाराष्ट्र आंध्रप्रदेश के बड़े-बड़े शहरों में भेजी जाती है मुंबई पुलिस छानबीन में जुटी है।
ताज़ी सब्जियों की कार्ट घर बुलाएं, बाजार भाव पर सब्जियां पाए. Dekhbuy को कॉल करें: 8650607033
