हापुड़ सहित वैस्टर्न यूपी में मिले विवाह के फर्जी दस्तावेज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पश्चिम यूपी के कई जिलों में फर्जी विवाह प्रमाण पत्रों के आधार पर सुरक्षा की गुहार लगाने वाले जोड़ों को दस्तावेज उपलब्ध करने वालों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है।
कोर्ट ने फिरोजाबाद, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मैनपुरी एवं अलीगढ़ जिलों के पुलिस प्रमुखों को सभी मामलों में विस्तृत जांच करके ऐसे लोगों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा कर अगली तारीख पर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। आदेश न्यायमूर्ति विनोद दिवाकर ने विभिन्न जिले के शादी करने वाले जोड़ों की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता अश्वनी कुमार त्रिपाठी व राज्य विधि अधिकारी ओपी सिंह ने कोर्ट को बताया कि ऐसे मामलों में याचिकाओं के साथ संलग्न विवाह प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अंक पत्र, में नाम व पते गलत पाए गए।
ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483