हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के पेंतरे अपना रहे हैं। साइबर ठगों ने अब धौलाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से 14000 हजार रुपए की ठगी की है। धौलाना क्षेत्र की एमजी रोड के रहने वाले बालकिशन ने बताया कि 3 मार्च 2024 पीड़ित के मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा बताया। वर्तमान में वह जिला रामपुर के थाना मिलक में तैनात है। इसके बाद उसने कहा कि उसके कैंटर ने एक व्यक्ति को टक्कर मार कर घायल कर दिया था। मामले की जांच चल रही है या तो वह पीड़ित का उपचार कराए या जेल जाने के लिए तैयार हो जाए। उसके बाद ठग ने 14000 रुपए की ठगी को अंजाम दिया। साइबर ठगों ने लोगों को ठगने के लिए यह नया तरीका अपनाया है।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600